Welcome to Saurashtra Rachnatmak Samiti...
Untitled Document
 
' सौराष्ट्र रचनात्मक समिति का मुख्य कार्यालय राजकोट में है '
समितिकी सभी प्रवृतियो में से खादी व ग्रामोद्योग प्रवृति एक महत्वपूर्ण अंग है । इस प्रवृति के साथ संलग्न कारीगरों का जूथ और स्वरोजगारी पानेवाले कतिन, बुनकर और कारीग वर्ग को मिलाकर करीबन २५०० भाई-बहनो के सहयोग से खादी ग्रामोद्योग का उत्पादन और बिक्री का काम समिति के कुल २२ केन्द्रों के माध्यम से हो रहा है । जो निम्न प्रकार है वर्ष-२०११-१२ के अंक अनुसार ।
(१)      महत्वपूर्ण तीन खादी उत्पादन केन्द्रों में अंबर चरखा और बेलनी द्वारा पुनी मे से ४ अंक से लेकर १२० आंक तक का सूत का उप्तान सालाना ११.३९ लाख गुंडी याने ०.८६ लाख रू.१५९.६३ लाख का होता है । खादी उत्पादन में शर्टिंग, डेनिम, बेडशीट, चद्दर तोलिया, हाथरूमाल, दरी, आसन इत्यादी मिलाकर कुल २१६ लाख चोरस मीटर यानी ०,८४ किलो वजन में रू.३३,०६४ लाख की किमंत का उत्पादन होता है ।
(२)      खादी उत्पादन करने वाले केंद्र खादी की फूटकर बिक्री भी करती है ।  इस के अलावा सिर्फ खादी की फूटकर बिक्री करने वाले १४ केन्द्रों को मिलाकर कुल १७ केंद्र में सुती खादी और ऊनी खादी की सालाना कूटकर बिक्री  ५१६,२४ लाख की होती है ।
(३)      सौराष्ट्र रचनात्मक समिति का खादी की थोकबंध खरीद-बिक्री के लिए अहमदाबाद स्थित वस्त्रागार है ।  उससे खादी की थोक बिक्री सालाना ९४५.५१ लाख किमंत कि होती है । और थोक खरीदी रू.८४८,९५ लाख की होती है ।
(४)      ग्रामोद्योग उत्पादन क्षेत्र में
अ.
समिति के दो केन्द्रों में साबुन उत्पादन का काम चलता है । खास करके तैली और डिटर्जन्ट साबुन का कुल उत्पादन सालाना ३६३.५० लाख का और थोक बिक्री ५४३.१२ लाख रू. की होती है ।
ब.
समिति के एक केंद्र में तील तेल उत्पादन का काम चलता है और सालाना २३.६७ लाख रू. का उत्पादन और २६.७० लाख रू की थोक बिक्री होती है ।
क.
समिति के दो केन्द्रों में मिर्च-धनिया हल्दी आदि मसाला उत्पादन का काम चलता है । उसमे सालाना ७.९१ लाख रू. का उत्पादन और रू.१०,५९ लाख की थोक बिक्री होती है ।
ड.
सुथारी-लुहारी योजना अंतर्गत समिति एक केन्द्र में अंबर चरखा का उत्पादन एवं गृह उपयोगी और ओफिस की जरूरत का वुडन-स्टील फर्नीचर का उत्पादन ऑर्डर के मुताबिक़ चलता है । सालाना उत्पादन ७४,९१ लाख रू का और थोक बिक्री ७३.३७ की होते है ।
इ.
समिति के कुल १८ केन्द्रों में ग्रामोद्योग माल की कूटकर सालाना रू.७९१.७० लाख की होती है । सौराष्ट्र रचनात्मक समिति के केन्द्रों का विवरण निम्न प्रकार है ।